मस्से या वॉर्ट कैसे हटायें?
मस्से या वॉर्ट मस्से या वॉर्ट त्वचा की सतह पर होने वाली गाँठ या उभार है जो व्यक्ति के हाथ पैर और शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी हो सकती है वैसे तो मस्से हानिकारक नहीं होते हैं पर यह व्यक्ति की दैहिक सुंदरता को प्रभावित करते हैं। मस्से शरीर के अन्य हिस्सों में भी फ़ैल सकते हैं अगर उनका उपचार न किया जाए।मस्से एक तरह के वायरस के कारण होते हैं जिसे ह्यूमन पेपीलोमा वायरस कहते हैं| मस्से खुरदुरे और ठोस होते हैं जिसका कारण त्वचा की सतह पर जमा प्रोटीन होता है। मस्से कई तरह के हो सकते हैं यह दिखने में और बनावट में भी भिन्न हो सकते हैं।मस्से फैलाने वाला वायरस जूतों और तौलियों से त्वचा के स्पर्श के जरिये फ़ैल सकता हैं।ज्यादातर मामलों में मस्से स्वयं ही वक़्त के साथ ख़त्म हो जाते हैं और उपचार की कोई जरूरत नहीं होती।मस्सों को सर्जरी के जरिये भी हटाया जा सकता है परन्तु यह प्रक्रिया बहुत पीड़ादायक होती है।आज बाज़ार में ऐसी कई क्रीम मौजूद हैं जो मस्सों से छुटकारा दिलाने में काफी कारगर हैं। १) डर्माटेन्ड यह एक प्राकृतिक मस्से हटाने वाली क्रीम है। यह क्रीम करीब आठ घंटों में मस्सों को खत्म करती है।यह प्राकृतिक क्...